एटीएम में अटक गया हो आपका कार्ड तो ऐसे पा सकते वापस
एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय अगर आपका एटीएम कार्ड बीच में ही अटक जाए तो इस समस्या से भी आसानी से निकला जा सकता है। इसे तीन स्टेप में समझा जा सकता है।
पहला स्टेपः
एटीएम में कार्ड फंसने पर इसकी जानकारी जल्द से जल्द बैंक को दें। कस्टमर
केयर पर फोन लगाकर एटीएम की लोकेशन और फंसने का कारण के बारे में बताएं।
दूसरा स्टेपःकस्टमर केयर से बात करने पर वह आपको दो ऑप्शन देगा। कार्ड को कैंसिल कराने का या फिर से प्राप्त करने का। अगर आपको लगता है कि आपके कार्ड का दुरुपयोग हो सकता है तो इसे कैंसिल करा दें।
तीसरे स्टेपः
बैंक आपको 7 से 10 दिन के भीतर नया कार्ड आपके एड्रेस पर भेज देगा। कम समय में कार्ड प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं।
ऐसे वापस पा सकते हैं अपना पुराना कार्ड
अगर, आपको एटीएम में फंसा कार्ड ही वापस चाहिए तो इसके लिए संबंधित बैंक को सूचना दे सकते हैं। यदि एटीएम आपके ही बैंक का है, तो कार्ड पाने की प्रक्रिया और भी आसान है। यदि किसी और बैंक का एटीएम है तो संबंधित बैंक आपके बैंक को वह कार्ड लौटा देगा।