23 Sept 2015

पेन ड्राइव से डिलीट हो गया है Data? 5 सिंपल स्टेप्स में करें रिकवर



पेन ड्राइव से डिलीट हो गया है Data? 5 सिंपल स्टेप्स में करें रिकवर

 


पेन ड्राइव से डिलीट हो गया है Data? 5 सिंपल स्टेप्स में करें रिकवर

गैजेट डेस्क। डाटा कैरी करने के लिए लोग USB पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं। यह हार्ड डिस्क के मुकाबले सस्ता और कैरी करने में आसान भी है। लेकिन, समस्या तब आ जाती है जब अनजाने में या गलती से आपके पेन ड्राइव का डाटा डिलीट हो जाए।
अगर आपके साथ भी ये समस्या आ खड़ी हुई है और डाटा रिकवर करना बहुत जरूरी है तो आपको बताने जा रहा है 6 सिंपल स्टेप्स जिनकी मदद से आप अपने पेन ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा फिर से रिकवर कर सकते हैं।

नोट: डाटा रिकवरी का ये ट्रिक तभी कारगर होगा जब कि आप उसी सिस्टम से डाटा रिकवर करें जिसमें डाटा डिलीट हुआ था। एक सिस्टम में डिलीट हुआ डाटा किसी अन्य सिस्टम से रिकवर नहीं किया जा सकेगा।
डाटा रिकवरी के लिए आसान स्टेप्स-
स्टेप 1:
सबसे पहले सिस्टम में Pandora Recovery सॉफ्टवयर डाउनलोड करें। यह फ्री सॉफ्टवेयर है इसे गूगल से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

स्टेप 2-
सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद Start menu में जाकर इसs लॉन्च करें।
स्टेप 3-
  
इसके बाद Pandora Recovery आइकॉन पर क्लिक करें। इसमें आपकी पेनड्राइव का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पेन ड्राइव से डिलीट हुआ फाइल दिखाई देगा।



स्टेप 4-
फाइल पर राइट क्लिक करते ही उस पर कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उनमें से आप Recovery ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
स्टेप 5-
अब आप इस फोल्डर को सेव करने की जगह सिलेक्ट करें। अब Recover Now पर क्लिक करें। कुछ मिनटों में डिलीट हुआ डाटा आपको फिर से मिल जाएगा।