FACEBOOK USEFUL TRICK
यदि आप FACEBOOKयूजर हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है। अब आप अपनी फेसबुक PROFILE में फोटो की जगह अपना VIDEO भी लगा सकते हैं। फेसबुक ने यह प्रोफाइल वीडियो फीचर ANDROID यूजर्स के लिए बड़े पैमाने पर जारी करना शुरू कर दिया है। गौरलब है कि फेसबुक ने इस फीचर को फेसबुक ने टेस्टिंग के तौर पर पिछले साल ही जारी किया था और इसका बहुत कम ही लोग यूज कर पा रहे थे।
प्रोफाइल में लगा सकते हैं 7 सेकेंड का वीडियो
फेसबुक के इस फीचर के तहत फेसबुक यूजर प्रोफाइल फोटो की जगह 7 सेकंड का एक छोटा सा VIDEO लगा सकते हैं। PROFILE VIDEO वाइन, ट्विटर और फेसबुक फीड के विडियोज की तरह ही म्यूट रहता है और लूप में प्ले होता रहता है।
इस वीडियो में कही गई बात को आप अपने फोन का वॉल्युम मैनुअली ऑन करके सुन सकते हैं।
अब सभी यूजर्स के लिए
शुरूआत में फेसबुक ने इस प्रोफाइल वीडियो फीचर को केवल आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया था, वह भी बहुत कम यूजर्स के लिए। 2015 के आखिर में कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को भी इस फीचर को टेस्ट करने का मौका दिया गया था। एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक अब फेसबुक एक कदम आगे बढ़ते हुए और ज्यादा यूजर्स को यह फीचर ट्राई करने का मौका दे रही है।
यह है कारण
फेसबुक का इस वीडियो फीचर को लाने का मुख्य कारण यह था कि यूजर्स तस्वीरों के बजाय वीडियो के माध्यम से अपने आप को ज्यादा प्रभावी ढंग से एक्सप्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियोज यूजर्स की बढ़ती रूचि के कारण भी ऐसा किया जाना माना जा रहा है !
यदि आप FACEBOOKयूजर हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है। अब आप अपनी फेसबुक PROFILE में फोटो की जगह अपना VIDEO भी लगा सकते हैं। फेसबुक ने यह प्रोफाइल वीडियो फीचर ANDROID यूजर्स के लिए बड़े पैमाने पर जारी करना शुरू कर दिया है। गौरलब है कि फेसबुक ने इस फीचर को फेसबुक ने टेस्टिंग के तौर पर पिछले साल ही जारी किया था और इसका बहुत कम ही लोग यूज कर पा रहे थे।
प्रोफाइल में लगा सकते हैं 7 सेकेंड का वीडियो
फेसबुक के इस फीचर के तहत फेसबुक यूजर प्रोफाइल फोटो की जगह 7 सेकंड का एक छोटा सा VIDEO लगा सकते हैं। PROFILE VIDEO वाइन, ट्विटर और फेसबुक फीड के विडियोज की तरह ही म्यूट रहता है और लूप में प्ले होता रहता है।
इस वीडियो में कही गई बात को आप अपने फोन का वॉल्युम मैनुअली ऑन करके सुन सकते हैं।
अब सभी यूजर्स के लिए
शुरूआत में फेसबुक ने इस प्रोफाइल वीडियो फीचर को केवल आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया था, वह भी बहुत कम यूजर्स के लिए। 2015 के आखिर में कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को भी इस फीचर को टेस्ट करने का मौका दिया गया था। एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक अब फेसबुक एक कदम आगे बढ़ते हुए और ज्यादा यूजर्स को यह फीचर ट्राई करने का मौका दे रही है।
यह है कारण
फेसबुक का इस वीडियो फीचर को लाने का मुख्य कारण यह था कि यूजर्स तस्वीरों के बजाय वीडियो के माध्यम से अपने आप को ज्यादा प्रभावी ढंग से एक्सप्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियोज यूजर्स की बढ़ती रूचि के कारण भी ऐसा किया जाना माना जा रहा है !