पैनोरमा फोटो क्या होता है?
सामान्य फोटो में हम किसी स्थान के एक निश्चित एंगल का ही फोटो ले सकते है,
ऐसे में किसी दृश्य का जो हिस्सा सामान्य फोटो के एंगल में नहीं आ रहा हो
हमारे कैमरे में कैद नहीं हो पाता।
जैसे आप किसी प्राकृतिक मनोरम स्थान पर है, आपके कैमरे का सामान्य फोटो कुछ इस तरह का दृश्य ही कैद कर पायेगा।
कितना अच्छा होता की आप उस मनोरम स्थान का पूरा दृश्य अपने कैमरे में कैद कर पाते।
लेकिन ऐसा हम पैनोरमा फोटो के माध्यम से कर सकते है।
क्या है 360 पैनोरमा?
किसी स्थान की सभी दिशाओं यानि पूरा 360 डिग्री का फोटो, जिसमे एक ही फोटो में सभी दिशाओं के दृश्य दिखाई दे सके, उसे "360 पैनोरमा" कहेंगे।
360 पैनोरमा फोटो आप इस विडियो में आप देख सकते है
इस लिंक पर भी आप एक "360 पैनोरमा" दृश्य देख सकते है:
360 पैनोरमा फोटो कैसे खींचें?
हालाँकि आम तौर पर मोबाइल के कैमरा में पैनोरमा फोटो खींचने का विकल्प होता
है लेकिन उससे अच्छी पैनोरमा फोटो नहीं आती और कैमरे 360 पैनोरमा फोटो
नहीं खिंचा जा सकता है।
360 पैनोरमा फोटो खींचने के लिए आपको अपने मोबाइल पर "360 panorama" एप डाउनलोड करना होगा।
इस एप के माध्यम से आप किसी भी स्थान का 360 डिग्री कोण का पैनोरमा फोटो बड़ी आसानी से खिंच सकते है।
इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल के एप स्टोर में जाकर "360 panorama" लिख कर खोजेंगे तो आपको इसके लिए कई अन्य एप भी मिल जाएंगे।