7 Aug 2016

कंप्यूटर में हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका.

अगर आप कंप्यूटर में हिंदी लिखने व टाइप करने का कोई आसान सा तरीका खोज रहे है, तो वह है "विंडोज - गूगल इनपुट टूल"

इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाएँ,
http://www.google.com/inputtools/windows/

हिंदी भाषा चुने, TnC वाले चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर डाउनलोड.


फिर इन्स्टाल करें, इंस्टालेशन पूरा होने पर यह मेसेज दिखेगा: 


उपयोग कैसे करें:

बहुत ही आसान, अपने कंप्यूटर में विंडोज की को दबाये रखकर  स्पेस की दबाएँ. फिर हिंदी भाषा को चुने.


एक बार हिंदी चुनने के बाद, आप अपने कंप्यूटर में कहीं भी चाहे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, इन्टरनेट ब्राउज़र इत्यादि में सीखे हिंदी में निम्न प्रकार से टाइप कर सकते है.