10 Aug 2016

ये है कंप्यूटर पर सॉफ्टवेर इनस्टॉल और अपडेट करने का सबसे फ़ास्ट तरीका


यदि आप अपने कंप्यूटर के लिए सभी ज़रुरी सॉफ्टवेयर एक ही क्लिक में इनस्टॉल करना चाहते है और साथ ही चाहते है कि वे सॉफ्टवेयर हमेशा अपने आप ही अपडेट होते रहे, तो यहाँ जानेंगे वो तरीका |


  1. इस वेबसाइट पर जाएँ : https://ninite.com/

    सॉफ्टवेर इनस्टॉल फ़ास्ट एक ही साथ
  2. यहाँ, आपके कंप्यूटर और आम कार्यों के लिए ज़रुरी सॉफ्टवेयर की लिस्ट उपलब्ध रहेगी, जिन सॉफ्टवेयर को आप चुनना चाहते है, उन्हें सेलेक्ट कर लें 
    कंप्यूटर सॉफ्टवेर इनस्टॉल
  3. और उसके बाद "Get Installer" बटन पर क्लिक करें|
  4. इससे आपके कंप्यूटर पर इन सारे सॉफ्टवेयर के लिए एक ही "इंस्टालर" डाउनलोड हो जायेगा|
  5. डाउनलोड हुए सॉफ्टवेयर इंस्टालर को इनस्टॉल करते ही सारे सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर इनस्टॉल हो जायेंगे
    सॉफ्टवेर अपने आप अपडेट
  6. बस निश्चिंत हो जाइए, आपके सारे सॉफ्टवेर इनस्टॉल हो गए
  7. और जब भी किसी भी सॉफ्टवेयर का अपडेट उपलब्ध होगा हो भी उनका अपडेट भी इतनी ही आसानी से  अपने आप होता रहेगा| 
इस वेबसाइट पर जाएँ:

>> https://ninite.com/