कई सालों से सुबह सुबह बजने वाली अलार्म वाली घड़ी आपकी नींद में खलल डालती आयी है, और अब इनके बाद इन स्मार्टफोन्स में स्नूज़ वाले फीचर्स। तो अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है आज हम बताएंगे कैसे आप सिर्फ "स्टॉप" बोल कर अपना मॉर्निंग अलार्म बंद कर सकतें हैं।
कैसे अपनी आवाज़ से अपना सुबह का अलार्म बंद करेंतो हम आज आपको एक ऐसी एंड्राइड एप्प के बारे में बताने जा रहे है, जो मूलतः एक अलार्म अप्प है, लेकिन उसी के साथ इसमें वॉइस फीचर भी जोड़े गयें है, जिनकी वजह से ये आपकी आवाज़ से कमांड लेकर आपके अलार्म को बंद कर देता है।तो चलिए एक-एक कर के सारे स्टेप जानतें हैं, की ऐसा कैसे होगा?
1. तो सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से वेक वॉइस ट्रायल अलार्म क्लॉक नाम की एप्प को डाउनलोड करना है।
2. डाउनलोड करने के बाद इस एप्प को अपने मोबाइल में खोलें।
3. अब अपना अलार्म सेट कर लीजिए।
4. अब आपको स्पीच सिंथेसिस और वॉइस रिकग्निशन के विकल्पों पर टिक कर देना है। स्पीच रिकग्निशन आपके स्टॉप कमांड को पहचानने के लिए है और स्पीच सिंथेसिस, अलार्म बजने पर वेदर विजेट दिखने के लिए है।
5. अब आपको सिर्फ टेस्ट पर क्लिक कर के यह देखना है कि एप्प आपके फ़ोन में ठीक तरीके से काम कर रही है या नहीं...!
6. अब आपको एक गूगल लिसनर का पॉप-अप आएगा, वह आपको बस स्टॉप बोलना है।
7. अब आपका अलार्म बंद हो जायेगा और आपको मौजूद मौसम, समाचार और राशिफल इत्यादि की जानकारियां देने लगेगा। इस एप्प में आप और भी तरह के फेर-बदल कर सकतें है और वो सब आप इसके रोजाना इस्तेमाल से सीख जायेंगे।
तो अब इन स्टेपों की मदद से आप अपने सुबह के लार्म को आसानी से बंद कर सकेंगे। आशा करता हूँ की यह तरीका आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इसको साझा भी करना चाहतें होंगे।